
लोडिंग वाहन में वाहन यात्री के बैग में अचानक तेज धमाका हुआ। इस हादसे में एक यात्री की मौत और दो गंभीर रूप से झुलस गए।
फिरोजाबाद। जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में खड़े लोडिंग वाहन में वाहन यात्री के बैग में अचानक तेज धमाका हुआ। इस हादसे में एक यात्री की मौत और दो गंभीर रूप से झुलस गए।
घायलों को
अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरसागंज में हाईवे पर स्थित राधे मोड पर लोडर वहां खड़ा हुआ था, जिसमें लगभग दो दर्जन यात्री बैठे हुए थे। इसी बीच अचानक से वहां में सवार यात्री के बैग में अचानक तेज धमाका हुआ। इस धमाके में एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि लोडिंग वाहन हरियाणा के मानेसर से उन्नाव जा रहा था। घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाका एक यात्री के बैग में पटाखे या गंधक पोटाश की वजह से हुआ है। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर सिरसागंज का कहना है कि धमाके की सही वजह जानने के लिए जांच की जा रही है l