कन्नौज से मोइनुर खान की खास रिपोर्ट
कन्नौज से ब्यूरो चीफ मैनूर खान की खास रिपोर्ट आज जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय- जनपद – कन्नौज में हमारे श्रद्धेय
नेता जी पदम विभूषण/पार्टी संस्थापक स्व० मुलायम सिंह यादव पूर्व
मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री जी भारत सरकार की 85 वीं जया है।
बड़े ही हर्षो उल्लास से मनायी गयी।
व
कार्यक्रम में उपस्थिति समाजवादी समूह व कार्यक्रम की अध्यक्षता
मो० कलीम खान जी जिलाध्यक्ष ने की कार्यक्रम में वक्तागणों
न श्रद्धेय नेता जी की जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा
किये गये कार्यो को याद किया गया एवं उन्हें पिछवर्ग
अल्पसख्यंक, दलितों के लिए किए गये उत्कृष्ट कार्यो के
लिए उन्हें याद किया गया एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित
किऐ गये !
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कलीम खां
नें नेता जी को याद किया एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों को याद
करते हुऐ संकल्प लिया 2027 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी श्री अखिलेश यादव
जी को मुख्यमंत्री बनाना है।
इसीक्रम में पूर्व विध्यायक श्री अरविन्द सिंह यादव एवं पूर्व
विधायक श्री कलियान सिंह दोहरे ने विस्तृत नेताजी के
जीवन पर किए हुए सराहनीय कार्यो पर प्रकाश डालते हुए सभी को सम्बोधित किया । इसी क्रम में वरिष्ठ सपा नेता बऊअन तिवारी व पी०पी० सिंह विधानसभा अध्यक्ष ने कहा श्रद्धेय नेता जी ने माननीय विश्व नाथ प्रताप सिंह प्रधानमंत्री जी से बड़ी मस्सक़्त के बाद मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू करवाकर ओबीसी को आरक्षण दिलाया।
सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन एवं प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने कहा कि श्रद्धेय नेता जी रक्षा मंत्री भारत सरकार रहते हुए सेना में शहीद सैनिक भाईओं के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सासम्मान घर भिजबाने की व्यवस्था की।
इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनीकांत यादव,श्याम सिंह यादव,रामशंकर सिंह लोधी,राम सेवक राजपूत,राजेश यादव, विनोद यादव दिगम्बर सिंह यादव, भानू गुप्ता,यश कुमार हारुन खान जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक
दोहरे, राकेश कठेरिया,कुक्कू चौहान,
अनुराग यादव, आनन्द बाबू यादव, जियाउल हक प्रधान,
हुकुम सिंह यादव, राकेश कटियार,अवधेश कुशवाहा,गोविन्द कुशवाहा,
राजेशपाल,प्रथवेंद्र दिवाकर, रीपु यादव,अजय कश्यप
सुधीर कश्यप,नेम सिंह यादव, कंचन कनौजिया,बजरंग चौहान,सशिमा दोहरे, अल्पना कठेरिया, कुसुम यादव,मुकीम खान, तुफैल अहमद, बबल प्रधान,बंटी शर्मा,दरोगा कटियार,संजय वघेल, संजय कटियार, कौशर खां, शाहिद वारसी, अनुज यादव, मोहित यादव,अनिरुद्ध यादव, महेश यादव, सुशील यादव कमलेश कटियार सहित अन्य उपस्थित रहे।