नौशाद अली अंसारी की खास रिपोर्ट, प्रधान संपादक हरदोई टीवी टेन न्यूज चैनल,,

 

 

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में सैकड़ों साल पुराने हथियारों का जखीरा मिला है. किसान अपने खेत में हल चला रहा था तभी जमीन के अंदर हल किसी लोहे जैसी भारी चीज से टकराया. इसके बाद जब वहां खुदाई की गई तो बड़े पैमाने पर तलवारें, खंजर, बरछी और बंदूकें निकलीं. खबर आग की तरह फैली और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. थोड़ी देर में पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें पहुंच गईं. पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी गई. मौके पर जांच-पड़ताल की जा रही है.दरअसल, निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में खेत जोतते समय जमीन के अंदर से पुराने जमाने के हथियार निकले हैं. गांव के ओमवीर सिंह का कहना है कि यहां पर बहुत पहले बाग था. इस जमीन को बाबूराम ने खरीद लिया था. पहले गांव के लोग यहां से मिट्टी ले जाया करते थे. अब बाबूराम ने यहां मकान बनाने के लिए नींव खुदवाई. आज बाबूराम ने पहली बार इस खेत में हल चलाया, तभी हल से तलवारें टकरा गईं.

शाहजहांपुर के खेत में मिले 200 साल पुराने हथियार.

जब खुदाई की गई तो इसमें पुराने जमाने की तलवार, बंदूक के बैरल मिले हैं. इतिहासकार विकास खुराना बताते हैं कि बंदूकों का उपयोग अपने रीजन में 18वीं सदी में हुआ करता था. भारत में यह बाबर के समय में शुरू हो गया था. जो पता चला है कि इसकी मुख चांदी की बनी हुई है. इस पर जंग लगी है. लोहा है या सिल्वर है क्योंकि हवा पानी के साथ जो अभिक्रिया होगी उससे इसमें जंग बहुत है.

जो बंदूक है, उसमें जो लकड़ी है उसे दीमक खा गई है. केवल नाल है. बंदूक का मिलना यह दर्शाता है कि यह लगभग 200 साल पुरानी होगी. इन तलवारों की स्टडी के लिए हम लोग डीएम साहब से मांग करेंगे. फिलहाल मौके पर निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद हैं और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई. वहीं, इसकी जानकारी क्षेत्र में फैली तो देखने वालों का मेला लगा गया.वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. विकास खुराना का �


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles