
डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश
लखनऊ
यूपी प्रशांत कुमार ने जारी किया निर्देश
आगामी धनतेरस दीपावली भैया दूज छठ पूजा के उत्सव को लेकर निर्देश जारी
त्योहारों के समय बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है
इसे देखते हुए पुलिस बल को स्थापित करने के निर्देश
भीड़भाड़ वाले इलाके में सिविल ड्रेसेज में पुलिस होगी
ज़ोबा में पर्याप्त पुलिस बल माइक्रोसाइकॉल के
पटाखा व पोर्टेबल साइलेंस पर स्टॉक के लीज के निर्देश
पटाखा सुपरमार्केट पर्यापत अग्नि शमन यंत्रों को रखा जाए
बस स्टेशन रेलवे स्टेशन शॉपिंग मॉल भीड़भाड़ा वाली सार्वजनिक जगहों पर विशेष नजर रखने के निर्देश
संबंधित अधिकारियों व आवश्यक नंबरों का क्या होगा प्रचार
धार्मिक स्थलों के आसपास पोस्टर प्लांट अभियान चलाया जाए
ऐसे सामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध तरीके से निगरानी में रखा जाए
अयोध्या दीपोत्सव को लेकर कंट्रोल रूम में व्यवस्था की गई
महत्वपूर्ण स्थानों पर पिकेट की माइकल के साथ डायवर्सन और आर्किटेक्चर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये
सरयू नदी में पेट्रोलिंग को लेकर एसओपी तैयार करने के निर्देश
दीपोत्सव में एएस चेक टीम और बीडीएस टीम वाले शामिल होंगे
घाटो पर प्रकाश व्यवस्था के साथ जल पुलिस और बाढ़ राहत दल के सहयोगी-डीपीजेपी
घाटों एवं स्थल पर आल्टर नेट प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश
सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की मॉनिटरिंग की जाए-डीपीजेपी