
जानलेवा बनी गड्ढे नुमा नाली में फिसलने ने बुजुर्ग महिला गिरकर घायल और बेहोश,
मौके पर जुटे सैकड़ों बाजारवासी,
मुहलवासियों ने उठाकर बेंच पर लिटाया, पानी डालकर होश में लाने का प्रयास करते दिखे मुहल्ले वासी,
बताते चलें कि कई महीने से स्टेट बैंक के नजदीक भीड़ भाड़ वाले तिराहे की नाली टूट गई है, दो पटिया के बीच डेढ़ फिट का फासला हो जाने से लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं,
आज=27/01/25, सोमवार को बुआपुर निवासी रितिक पाल बुजुर्ग बुआ को मोटरबाइक पर बिठाकर नाली पार कर रहा था, फिसल कर महिला नाली में जा गिरी,सिर में गुम चोट लगने से बेहोश हो गई,लोग दौड़ पड़े, फटाफट नाली से निकाल कर बेंच पर लिटाया, बेहोशी तोड़ने के लिए पानी का छीटा मारा गया, फिलहाल घर वालों को सूचना भेजी गई है, खबर लिखे जाने तक भीड़ इकट्ठी थी, सुनील साहू, अंकित कौशल, सुभाष अग्रहरि, कुशल अग्रहरि, कल्लू, सीताराम अग्रहरि, करन साहू आदि ने बताया कि कई बार चेयरमैन से कहा,बस खाली लालीपाप देकर शान्त हो जाते हैं चेयरमैन, पिछले सप्ताह भी सर्वे किये, मगर फिर वही ढाक के तीन पात, बाजार वासी काफी नाराज़ दिखे चेयरमैन के रवैए पर, एक स्वर से सभी ने कहा कि अब चुनाव में आये वोट मांगने तो सार्वजनिक बहिष्कार किया जायेगा चेयरमैन का,
लोगों ने जिले के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह की जवाबदेही तंय कर चेयरमैन,ई ओ को जनहित के कार्य कराने के लिए तत्काल निर्देशित करें, जिससे सरकार की छवि धूमिल न हो
सके।